मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

हस्तिनापुर के पास गंगा में डूबी नाव, 5 लापता


मेरठ। हस्तिनापुर गंगा नदी में नाव डूबने से हड़कंप मच गया। 11 लोगों को बाहर निकाला गया। 5 लोग लापता हैं। पीएसी एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह साजवान,भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने से गंगा में अवैध नाव संचालन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों के साथ गोष्ठी

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से रोडवेज के अधिकारियों के साथ...