शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

शामली ज़िले के मुल्लापुर हत्या कांड--आरोपी को उम्र कैद व 20 हज़ार रुपये जुर्माना

 






मुज़फ्फरनगर। गत 16 अक्टूबर 1999 में शामली ज़िले के थाना थानाभवन के ग्राम मुल्लापुर में पुरानी रंजिश को लेकर गोली धारदार हत्यार चलने पर संघर्ष में लोकेश की मौत व एक दर्जन घायल होने के मामले में आरोपी सुभाष को हत्या जानलेवा मामले में उम्र कैद व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया जबकि दस अन्य आरोपी कदम सिंह,भवानी,मिंटू,सतेंदर,कंवरपाल ,संजय बिजेंद्र सुशील श्रीमती माया विजय को 3 वर्ष की सज़ा व 5 ,5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है ममके जी सुनवाई एडीजे 6 अशोक कुमार की कीरत में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजी सी जोगेन्दर गोयल ने पैरवी की

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 16 ओकटुबेर 1999 को शामली के ग्राम मुल्लापुर में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में लोकेश की मौत व एक दर्जन घायल होगए थे म्रतक के बेटे राजकुमार ने मामला दर्ज कराया था

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...