शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

कलाल समाज का शपथ ग्रहण समारोह 16 को



मुजफ्फरनगर। कलाल क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कलाल समाज मधुर मिलन समारोह एवं जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण रविवार 16 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे भोपा रोड स्थित पंजाबी बारातघर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहारनपुर मेयर संजीव वालिया व स्वामी सन्तोषानन्द देव हरिद्वार होगें। कार्यक्रम में कर्णवाल क्षत्रीय महासभा के संस्थापक संजय कर्णवाल, सुखचैन वालिया, ध्रुव वालिया, रिटायर्ड डीएसपी पी.पी. कर्णवाल, दर्जा प्राप्त मंत्री रामकुमार वालिया, अशोक वालिया उपस्थिति रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...