बुधवार, 28 सितंबर 2022

रामलीला में ताड़का वध के दौरान आग से युवक जला


मेरठ। दौराला कस्बे की श्रीरामलीला में ताड़का वध का मंचन करना एक कलाकार की जान पर बन आया। ताड़का बना कलाकार अपने मुंह में भरे कैरोसीन को बाहर फेंकते हुए आग लगाने का सीन कर रहा था, तभी वह आग की चपेट में बुरी तरह आ गया। घायल की हालत गंभीर बनी है। कTस्बा दौराला निवासी प्रदीप शर्मा कई वर्षों से कस्बे की श्रीरामलीला में ताड़का वध का मंचन करते रहे हैं। सोमवार रात ताड़का की पोशाक पहनने के बाद प्रदीप ने अपने मुंह में कैरोसीन भर ली। उसके बाद फूंक मारकर कैरोसीन को बाहर निकाला और उसमें आग लगाई। लापरवाही के कारण कैरोसनी में लगी आग ने ताड़का बने प्रदीप को अपने जद में ले लिया। प्रदीप ने ताड़का की वेशभूषा के लिए रेशमी वस्त्र पहने थे। जिस कारण आग रेशमी वस्त्र में तेजी से लगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...