बुधवार, 28 सितंबर 2022

दिल्ली में यमुना का पानी लोहे के पुल पर पहुंचा, रेल यातायात बाधित


नई दिल्ली। यमुना में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार शाम 4.17 बजे लोहा पुल से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे 19ट्रेनों को निरस्त करने पड़ा। कटिहार हमसफर, काठगोदाम संपर्क क्रांति, हरिद्वार एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस सहित 29 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा। इन ट्रेनों को पुरानी दिल्ली से शाहदरा की जगह तिलक ब्रिज होकर चलाया गया।

आठ ट्रेनों की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त हो गईं। सात ट्रेनें निर्धारित स्टेशन से पहले के किसी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की। पुरानी दिल्ली- शामली विशेष बुधवार को शाहदरा से चलेगी। ट्रेनें रद होने और इनके मार्ग में बदलाव किए जाने से दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन वर्षों के बाद एक बार फिर से लोहा पुल से ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...