मंगलवार, 20 सितंबर 2022

विधानसभा स्थगित पर सपा रालोद विधायक अंदर ही बैठे धरने पर

लखनऊ । विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही को कल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है लेकिन समाजवादी पार्टी और रालोद के विधायक वेल में धरना देकर बैठे रहे। उन्‍होंने वहां अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है। दोनों दलों के विधायकों की मांग है कि सोमवार को विधायकों को विधानसभा में आने से रोकने वाले पुलिस अधिकारियों को सदन में बुलाकर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा विधायकों को रोका जाना उनके विशेषाधिकार का हनन है। 

बता दें कि सोमवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा के विधायकों और विधान परिषद सदस्‍यों ने पैदल मार्च निकाला था। उन्‍हें पुलिस ने यह कहते हुए रोक दिया था कि प्रशासन से इसकी इजाजत नहीं ली गई थी। चरथावल से विधायक पंकज मलिक एवं मीरापुर से विधायक चंदन सिंह चौहान सहित शामली व मुजफ्फरनगर के कई विधायक मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...