मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर स्थित श्रीराम भवन पर देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया और देश के अमर शहीदों को नमन किया गया। जनपद में आज देश का 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम भवन पर प्रमुख समाजसेवी, हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया। श्रीराम भवन पर सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में समाजसेवी मनीष चौधरी ने 7 पूर्व सैनिकों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, नायब सूबेदार ब्रह्मानंद, नायब सूबेदार सत्यपाल त्यागी, सूबेदार प्रेमचंद, नायब सूबेदार महीपाल सिंह, हवलदार राजवीर सिंह, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी रामशरण सिंह को सम्मानित किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बेहद गौरव का दिन है। देश की आजादी में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आजादी की कीमत समझनी होगी और मिलकर शहीदों को नमन करने का दिन है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि वह भी एक फौजी के बेटे हैं और उनके पिताजी भी सैनिक रहे हैं, इसीलिए आज पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, तेजपाल राणा, नवीन कश्यप, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, विशाल वर्मा, अशोक अग्रवाल, रवि मित्तल, विक्की चावला, सुभांशु कश्यप, विशाल टिक्का, लक्षय कश्यप, विशांत कश्यप, अमित शर्मा, संजय विश्वकर्मा, अमन गर्ग, दीपक सैनी, चेतन जोशी, नरेश, अनुरुप सिंघल, सचिन शर्मा, रविप्रताप राणा आदि मौजूद रहे।
Featured Post
मुजफ्फरनगर सीएमओ का स्टेनो बनकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
मुजफ्फरनगर। सीएमओ कार्यालय के मलेरिया विभाग में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर नौकरी दिला...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें