बुधवार, 26 जनवरी 2022

मीरापुर से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भोपा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। 

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने भोपा के ऋषिका फॉर्म में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रशांत चौधरी को विजय बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सीएमओ का स्टेनो बनकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

मुजफ्फरनगर। सीएमओ कार्यालय के मलेरिया विभाग में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर नौकरी दिला...