गुरुवार, 6 जनवरी 2022

देश में कोरोना केसों का महाविस्फोट


 नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोरोना केसों का महाविस्फोट हो गया है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते दिन की तुलना में यह आंकड़ा 56 फीसदी से भी ज्यादा है। इस दौरान ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 2600 पार हो गए हैं। ऐक्टिव केसों में भी भारी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत

  चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो ग...