मंगलवार, 4 जनवरी 2022

आई आई टी खड़गपुर में साठ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले


कोलकाता। इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी (आईआईटी) खड़गपुर में 60 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोलकाता स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के एक हॉस्टल को कन्टेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। आईआईटी खड़गपुर, के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '31 दिसंबर और 2 जनवरी के बीच कम से कम 62 लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। इनमें छात्र, प्रोफेसर और परिवार के सदस्य शामिल हैं। वहीं आईआईएम में पिछले 2-3 दिनों के दौरान कम से कम 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं यह लोग क्वारन्टाइन हैं। राज्य सरकार ने पहले ही तीन हॉस्टलों- रामानुजन, लेक व्यू और न्यू हॉस्टल तथा टाटा हॉल को कन्टेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां संक्रमित मरीज क्वारन्टाइन किये गये हैं।

कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में से करीब 25 को कन्टेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। हावड़ा और नॉर्थ 24 परगना दोनों ही जिलों में सरकार ने 41-41 जगहों को कंन्टेन्मेंट जोन घोषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...