सोमवार, 3 जनवरी 2022

चोरी के पांच वाहनों समेत चोर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त को  मुसद्दी की बगिया नहर पटरी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अरबाज पुत्र नाजिम निवासी ग्राम सरायइम्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी न्यू सीलमपुर 13/224 नई दिल्ली 53 है। इसके पास 4 मोटर साइकिल व एक स्कूटी चोरी की बरामद की गई। इनमें स्कूटी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डान रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी 100 SS रंग काला बिना नम्बर प्लेट बिना नम्बर प्लेट व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।

दौराने पूछताछ अभियुक्त अरबाज उपरोक्त ने बताया कि उसके द्वारा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी किये गये है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर चैनल का उत्तराखंड स्टेट हेड बनकर एसएसपी से मिला व्यक्ति गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय न्यूज चैनल का उत्तराखंड स्टेट हेड बनकर एसएसपी से सिफारिश कराने आए एक शख्स को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले ...