मंगलवार, 25 जनवरी 2022

कपिल देव अग्रवाल ने किया अलग अलग कॉलोनियों में जनसंपर्क



मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने जन संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और क्षेत्रवासियों के समर्थन पर आभार व्यक्त किया।
मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार तीसरी बार चुनाव लड रहे कपिल देव अग्रवाल क्षेत्र की अलग – अलग कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने क्षेत्र की कम्बल वाली गली में संपर्क कर सर्वसमाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि हमने जो कहा है, वो किया है। पूर्व की सरकारों में सिर्फ वादे किये जाते थे। आज भाजपा सरकार सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास मूलमंत्र के साथ चंहुमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।
इसके बाद प्रेमपुरी में पहुंचे कपिल देव का संजय जैन, राजीव जैन (सर्वोत्तम स्टील रोलिंग मिल) ने अपने आवास पर स्वागत किया व संजय जैन के पिताश्री नरेंद्र जैन ने उन्हें आशीर्वाद दिया। कपिल देव ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि विकास की विचारधारा को अपने मूल मंत्र में पिरोने वाली भाजपा सरकार को मजबूती प्रदान करते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनें।
कपिल देव ने मौहल्ला गौशाला नदी रोड एवं ब्रह्मपुरी (साकेत) में भी डोर टू डोर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि लोगों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है तथा क्षेत्रवासी योगी आदित्यनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद देने के तौर पर मतदान करने के लिए आतुर है। कपिल देव ने सभी क्षेत्रवासियों का उनके स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, शिवराज त्यागी, पंकज शर्मा, संजय सक्सेना, योगेंद्र कुमार, आदेश गौतम, तेजपाल सिंह, योगेश शर्मा, प्रमोद त्यागी, राजू त्यागी, अनिल सोबती, प्रदीप सैनी, विशाल गर्ग, सभासद मोहित मलिक, प्रशांत चौधरी, शेखर राजपूत, विपिन चौहान, संजय मित्तल, राधे वर्मा, बिरजू यादव, अवनीश यादव, अनिल नामदेव, सोमपाल, चमन बाल्मीकि, विक्रांत खटीक, मनुप्रिय मजदूर, नितिन मित्तल, सौरभ, गगन, कुलवंत, नितिन, मोहित, दीपक, सुशील शर्मा, आदेश ठाकुर आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पटेल नगर रामलीला के दौरान आपसी संघर्ष में किशोर की मौत

मुजफ्फरनगर। रामलीला के दौरान आपसी संघर्ष में किशोर की मौत हो गई।  थाना नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में देर रात रामलीला कार्यक्रम के दौरान दो...