गुरुवार, 6 जनवरी 2022

महाराज अग्रसेन सेवा समिति ने हलवा प्रसाद वितरण किया



मुजफ्फरनगर । महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) द्धारा कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन पर बैठे छोटे छोटे बच्चों को गरीबों को खाना हलवे का प्रसाद वितरण किया गया , तथा शिचोक पर हलवे का प्रसाद वितरण किया गया , जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी, जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जी, वरिष्ट सपा नेता सुमित खेड़ा जी , लवी गोयल जी , रेशू गुप्ता जी , अमित मित्तल जी , निशू धीमान जी ने अपनी सेवा प्रदान की , महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) काफी सालों से वैश्य समाज के गरीब परिवारों को मदद के साथ साथ समय समय पर गरीब दीन दुखियों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं , चाहे गर्मी में वैश्य समाज के गरीब परिवार हो या अन्य जाति का कोई भी गरीब परिवार हो उसको गर्मी से राहत देने के लिए गरीब परिवारों को पंखे बांटने का कार्य हो या गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में सहयोग करना हो , चाहे सर्दीयो में कम्बल रजाई जर्सी चप्पल जुते जुराब हो या गरमा गरम चाय खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम हो ,  महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) ने बहुत कम समय में आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ  अन्य राज्यों में भी अपनी पहचान बनाई है ,

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत

  चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो ग...