मंगलवार, 4 जनवरी 2022

पच्चीस हजार और कार समेत छह जुआरी दबोचे

 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने छह जुआरी गिरफ्तार कर 25,200 रूपये व कार बरामद की है। 

थाना बुढाना पुलिस द्वारा 6 जुआरी अभियुक्तों को ओमप्रकाश राणा मैमोरियल औद्योगिक संस्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता है मुस्तकीम पुत्र यासीन निवासी मदीनपुर थाना बुढाना, मु0नगर, ओंमप्रकाश सैनी पुत्र विसाल निवासी मौ0 बडी रोड कस्बा व थाना गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा, दलवीर पुत्र कर्णसिंह निवासी मौ0 नमस्ते चैक कस्बा व थाना गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा, परवेज पुत्र मुनीर निवासी मौ0 नई बस्ती कस्बा व थाना बुढाना, मु0नगर, सलीम पुत्र मुनीज निवासी ग्राम सौरम थाना शाहपुर, मु0नगर और इरशाद पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम परसौली थाना बुढाना, मु0नगर शामिल हैं। 

उनके पास से 25,200/- रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते, 01 टोयटा कार नं0 HR 05 A 25 31 बरामद की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत

  चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो ग...