सोमवार, 3 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में कई उद्यमियों समेत कोरोना के 12 नये मामले


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ आज 12 और नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें कई बड़े उद्यमी परिवारों से जुड़े लोग शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोनावायरस की तादाद बढ़कर 26 हो गई है। 

जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज भी 12 नए कोरोनावायरस के सामने आए। इनमें उद्योग जगत से जुड़े परिवारों के कई लोग शामिल हैं। आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर अब जिले में कुल 26 एक्टिव कोरोना मामले गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत

  चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो ग...