शनिवार, 11 दिसंबर 2021

आधी रात पुलिस कार्यालय पर हाथी की दस्तक


हरिद्वार। आबादी क्षेत्र के आसपास हाथियों की लगातार दस्तक से लोग हैरान परेशान हैं। बीती रात फिर रोशनाबाद इलाके में पुलिस कार्यालय के पास हाथी की गश्त देखी गई। हाथी की धमक बीती देर रात इस इलाके में दिखाई दी। इसके चलते लगातार लोग परेशानी के आलम में जी रहे हैं। दो दिन पहले भी हाथी ने विकास भवन की एक दीवार तोड़ डाली थी। हरिद्वार के आसपास के क्षेत्रों में हाथी तथा दूसरे वन्यजीवों की पहुंच से आमजन जनजीवन हलकान है। विगत दिनों पथरी क्षेत्र में एक गुलदार एक आवासीय क्षेत्र में घुस गया था। मकान में अंदर बैठे उसे देखने के बाद परिवार जनों के होश उड़ गए थे। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने उस गुलदार को वहां से रेस्क्यू कर जंगल में वापस छोड़ा। अब हाथियों की लगातार क्षेत्र में आमदरफ्त से आम जनजीवन के प्रभावित होने से खतरा पैदा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खतौली के पास सडक हादसे में तीन लोगों की मौत

  मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने स्कूटी व बाइक में मारी टक्कर, महिला सहित 3 की मौत हो गई ।  ...