शनिवार, 11 दिसंबर 2021

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मजलिसपुर तौफिर कांड पर सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिला। जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए मजलिशपुर तोफिर में छात्राओं के यौन शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मजलिशपुर तो फिर में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर स्कूल के प्रबंधक एवं कई अन्य द्वारा लगभग 17 छात्राओं से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर आज जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन से मिला। 
 आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने शन‍िवार को मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ की श‍िकार 17 छात्राओं और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्‍होंने इस शर्मनाक घटना में दोष‍ियों के ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई के ल‍िए इसकी सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की। बताया क‍ि इस घटना से पीड़‍ित छात्राओं के साथ उनके परिवारीजन डरे हुए हैं। ऐसे में उन्‍हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि पीड़‍ित छात्राओं और उनके स्‍वजन ने बताया क‍ि क‍िस तरह प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के नाम पर 18 नवंबर को उनके गांव से उन्‍हें ले जाकर यह कहा गया क‍ि दो द‍िन तुम्‍हें प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के ल‍िए एक न‍िजी व‍िद्यालय में रहना पड़ेगा। उन्‍हें ख‍िचड़ी के साथ नशीला पदार्थ देकर उनका यौन शोषण क‍िया गया। इसके बाद उन्‍हें धमकाया गया क‍ि अगर  जबान खोली तो तुम्‍हें तुम्‍हारी प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर द‍िया जाएगा।  बहुत संकोच व बहुत तकलीफ से कई द‍िन बाद उनमें से एक बच्‍ची अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया। उसका परिवार थाने गया, एफआईआर नहीं ल‍िखी गई। कोतवाली में भी एफआईआर नहीं ल‍िखी गई। जब पर‍िवार एसएसपी के पास पहुंचा तो मामला दर्ज क‍िया गया। संजय स‍िंंह ने प्रकरण में राज्‍य सरकार से दोष‍ियों के ख‍िलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की मांग की। कहा, इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो जो पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्‍तुत करे और इस तरह का अपराध करने की सोचने से भी लोग डरें। इसके लिए इस मामले की सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी मनीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मुलाकात के समय मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

महिला सुरक्षा के लिए एसएसपी द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर पदयात्रा

मुजफ्फरनगर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति-5.0” का शु...