शनिवार, 25 दिसंबर 2021

आज से कोरोना कर्फ्यू को लेकर अलर्ट, साढ़े दस बजे तक नुमाईश बंद


मुज़फ्फरनगर । कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत जहां नुमाइश के आयोजन साढे दस बजे तक चलेंगे वहीं जागरुकता अभियान चलाते हुए लोगों को कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने को कहा गया। 

ओमिक्रॉन और कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज से रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित शहरों, गांवों, कस्बों में जाकर लोगों को कोरोना कर्फ्यू के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों से मास्क व सेनेटाइजर/साबुन का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अपने आस-पास स्वच्छता रखने तथा अनावश्यक कार्य के रात्रि के समय बाहर न जाने की अपील की गई।

जनपदवासियों से मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू, कोविड गाइडलाइंस तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक बाहर न घूमे, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

आई लव मुहम्मद के बोर्ड के जवाब में लगे आई लव महादेव के बोर्ड

मुजफ्फरनगर। जिले में आई लव मुहम्मद के बोर्ड के जवाब में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन द्वारा मुजफ्फरनगर के अंदर  l love महादेव के फ्लेक्स लगा...