गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

जब डीएम ने लिया ईओ नगर पालिका को आड़े हाथों


 मुजफ्फरनगर । कलक्ट्रेट पहुंचे नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह को डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने आड़े हाथों ले लिया। डीएम चन्द्र भूषण सिंह बोले बताओ ईओ साबह नगर पालिका में हमारे आदेशों का कितना पालन हो रहा है। डीएम ने बताया कि पालिकाध्यक्ष की हमेशा ईओ से शिकायत रहती है कि वह उनके निर्देशों का पालन नहीं करते है। उनकी बतायी गई सड़कों को भी ईओ ने नहीं बनाया है। इस पर डीएम ने ईओ के पेंच कसते हुए उन्हें निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि एमडीए से सड़क बनवाने के लिए उन्होंने पालिकाध्यक्ष से सड़कों की सूची मांगी हुई है।नुमाईश के कार्यक्रम को लेकर कलक्ट्रेट के सभागार में डीएम प्रेसवार्ता कर रहे थे। प्रेसवार्ता के दौरान नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह भी सभागार में पहुंच गए। डीएम की निगाह ईओ पर पडी और उन्होंने ईओ को आडे हाथों ले लिया। डीएम ने ईओ से पूछा कि नगर पालिका में उनके आदेशों का कितना पालन हो रहा है। डीएम ने बताया कि उनके यहां आने से पूर्व नगर पालिका काफी विवाद चले आ रहे थे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खतौली के पास सडक हादसे में तीन लोगों की मौत

  मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने स्कूटी व बाइक में मारी टक्कर, महिला सहित 3 की मौत हो गई ।  ...