बुधवार, 10 नवंबर 2021

भाजपा नेताओं ने किया विपुल भटनागर का समर्थन

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में मण्डल के समस्त पदाधिकारी सभासद विपुल भटनागर के निवास स्थान पर पहुँचे व विपुल भटनागर के ऊपर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे का विरोध किया। मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने बताया कि उनके ऊपर लगा हुआ मुकदमा फर्जी है व वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने बताया कि वह नगरपालिका प्रकरण में एक दूसरे को बचाने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह से भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी व सम्मानित सभासद एवं प्रतिष्ठित व्यापारी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना घोर निंदनीय है उन्होंने बताया कि पूरा नई मण्डी मण्डल भाजपा परिवार उनके समर्थन में उनके साथ है व उन्होंने उनके साथ अपना पूर्णतः समर्थन जाहिर किया। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, मण्डल महामंत्री डॉ० अशोक कुमार, पवन छाबड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल डॉ० जीत सिंह तोमर, राजेश पाराशर, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, सीमा शर्मा, आदेश गौतम, मण्डल मीडिया प्रभारी कमलकान्त शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अश्विनी शर्मा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शुभम जैन, मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्ष सिंघल, मण्डल मंत्री अर्थव मित्तल, मण्डल मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कौशिक, जिला संयोजिका बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान नीरज गौतम, शक्ति केन्द्र संयोजक अरुण शर्मा, सुरेश जैन, संजीव अरोरा, संजीव बालियान, भूपेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...