गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा में उमेश मलिक की बादशाहत को क्या कोई चुनौती दे सकेगा

 


अभिषेक अहलूवालिया 
मैनेजिंग डायरेक्टर 
मुजफ्फरनगर। जिले की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर भाजपा में टिकट मांगने वालों की लंबी कतार लग गई है। वर्तमान में भाजपा विधायक उमेश मलिक की मौजूदगी के बावजूद टिकट मांगने वाले लगातार केंद्रीय एवं राज्य स्तर के कमेटियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। 

आपको बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता एवं बुढ़ाना विधानसभा सीट से विधायक उमेश मलिक द्वारा लगातार जनता के बीच में रहकर जनता की सेवाएं की जा रही है। जिसके चलते उमेश मलिक भाजपा से मजबूत दावेदार के रूप में जाने व पहचाने जा रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी से राम कुमार सहरावत, यशपाल बालियान, नितिन मलिक, नीतीश मलिक व बुढ़ाना नगर पंचायत से चेयरमैन जितेंद्र त्यागी सहित कई अन्य दावेदार बीच अपनी दावेदारी मजबूत होने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आंतरिक सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के छोटे भाई डॉक्टर विवेक बालियान भी बुढ़ाना विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं परंतु वर्तमान के विधायक उमेश मलिक के सामने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के छोटे भाई विवेक बालियान की दावेदारी कितनी मजबूती दिखाती है, इसके लिए लगातार केंद्रीय स्तर राज्य स्तर जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर भरपूर रूप से विचार-विमर्श चल रहा है। दूसरी ओर विपक्ष में भी कई नाम सामने आ रहे हैं जिनमें मुख्य रुप से समाजवादी पार्टी से यदि रालोद का गठबंधन होता है तो जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी की भी दावेदारी की जा सकती है। यहां रालोद भी गठबंधन में दावेदारी कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...