बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

भोपा थाना क्षेत्र में फर्जी लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस

 


मुजफ्फरनगर। बरूकी-रसूलपुर मार्ग पर ग्रामीण से साइकिल और 30 हजार की लूट की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में मामला लेनदेन का पाया गया, जिस पर पुलिस ने सूचना देने वाले ग्रामीण को हिदायत देते हुए मामले का निपटारा करा दिया।गांव नन्हेड़ा निवासी बिजेंद्र ने मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर बताया कि वह गाय खरीदने के लिए 30 हजार रुपये लेकर साइकिल से गांव बरूकी जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह गांव रसूलपुर के पास पहुंचा, दो बाइकों पर पहुंचे चार युवकों ने उसे रोककर तमंचे से आतंकित करते हुए साइकिल और भैंस खरीदने के लिए लिए गए 30 हजार रुपये लूट लिए। दिन निकलते ही लूट की सूचना से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आसपास के लोगों ने घटना होने से इंकार किया। पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामला लेनदेन का पाया गया। पूछताछ में ग्रामीण ने बताया कि उसका एक ग्रामीण से 1800 रुपये के लेनदेन का पाया गया, जिसमें उक्त ग्रामीण ने बिजेंद्र से उसकी साइकिल छीनकर अपने पास रख ली थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए बिजेंद्र को चेतावनी देकर विवाद का निपटारा करा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...