मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर सदर विधानसभा से लगातार तकरार चल रही है। सूत्रों के अनुसार हाईकमान द्वारा सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी को बदलने का पूर्ण रूप से मन बना लिया है। बताया जाता है कि भाजपा का एक नेता भी सपा के टिकट की जोडतोड में लगा है।
सपा में स्व चितरंजन स्वरूप परिवार से दो दावेदार आने के बा गुत्थी उलझ गई है। कुछ दिनों पूर्व लखनऊ में हुई चर्चा में सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदर विधानसभा सीट को लेकर कुछ बात ऐसी कही जिसके बाद से सदर विधानसभा में टिकट लेने वालों की लाइन में स्वरूप परिवार के दावे पर सवाल उठता नजर आ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर सदर विधानसभा सीट में पार्टी में नया चेहरा शामिल कर टिकट देने की पुरजोर तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की इन बातों को सुनकर स्वरूप परिवार में एक हलचल मच गई है। जिसको लेकर उनके समर्थक भी सकते में आ गए हैं। सपा में जहां पार्टी के ही एक नेता टिकट की तगड़ी दावेदारी कर रहे हैं वहीं भाजपा छोड़कर जल्दी समाजवादी पार्टी का दामन थामने के लिए तैयार बैठे पार्टी के एक बड़े नेता पर भी इस बार समाजवादी पार्टी अपना दांव खेल सकती है। लगभग दोनों की वार्ता काफी आगे तक जा चुकी है। भाजपा के इस नेता के दिवाली के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल होने की पूर्ण रूप से संभावना जताई जा रही है। हालांकि टिकट को लेकर अभी कोई साफ स्थिति नहीं बनी है। पार्टी सक्रियता, लोकप्रियता और जेब के वजन को देखकर टिकट का ऐलान करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें