गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

जिले भर में छापामारी कर लिए सैंपल


 मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग की चार टीमों ने जनपद में 43 स्थानों पर रेड की है। कृषि विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में पूरे दिन हड़कम्प मचा रहा है। विभिन्न स्थानों पर कई दुकानदार अपनी दुकान भी बंद कर चले गए। कृषि विभाग की चार टीमों ने छापेमारी करते हुए उर्वरक के करीब 16 नमूने लिए है। वहीं 12 विक्रेताओं को चेतावनी नोटिस जारी किए है।

उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ उर्वरक के नमूने लेने के लिए छापेमारी की है। जिसमें चार टीमें अलग-अलग तहसील पर गठित करते हुए संबंधित एसडीएम की देखरेख में छापेमारी प्रारंभ हुई। तहसील बुढ़ाना में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया व संबंधीत एसडीएम ने उर्वरक के लिए छापेमारी की। तहसील सदर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तुलसी राम प्रजापति व कपिल कुमार एवं संबंधित एसडीएम, तहसील खतौली कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह और तहसील जानसठ उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी ने संबंधित एसडीएम के साथ छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी द्वारा 06, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा 04 और कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा 1 व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा 2 नमूने ग्रहित किये गए। इस प्रकार कुल 16 नमूने उर्वरक के लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लेब में भेजा गया। वहीं 12 विक्रेताओं को चेतावनी निर्गत की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...