बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी का निधन


नई दिल्ली। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद त्रिवेदी काफी समय से बीमार थे और दिल का दौरा पड़ने तथा कई अंगों के काम नहीं करने चलते उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह मुंबई में किया गया. वे 82 साल के थे.

रामायण में रावण का किरदार निभाने के बाद अरविंद त्रिवेदी को पहचान मिली थी. 2020 में रामायण का टीवी पर फिर से प्रसारण किए जाने के बाद वो काफी चर्चा में आए थे. 1987 में पहली बार रामायण का प्रसारण हुआ था लेकिन 2020 में अरविंद त्रिवेदी को बतौर रावण हर वर्ग के दर्शकों ने पसंद किया. अरविंद त्रिवेदी के रावण का रोल करने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. रामायण में रावण के किरदार के लिए अरविंद त्रिवेदी पहली पसंद नहीं थे. इस रोल के लिए राम का किरदान निभाने वाले अरुण गोविल समेत सभी सदस्य चाहते थे कि अमरीश पुरी इस किरदार को निभाएं. सभी का एक मत यही था कि वही इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...