शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसोली गांव में सट्टे की खाईबाड़ी करने की शिकायत करने वालो को धमकी देने वाले सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज क्रांति सेना का एक प्रतिनिधि मंडल एडीएम प्रशासन अमित कुमार से मिला । इस अवसर पर क्रांति  सेना नेताओं ने बताया कि  शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसोली मैं हो रही  सट्टे की खाई बाड़ी की ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर दबंगों द्वारा ग्रामीणों को जान से मारने व पुलिस से सांठगांठ कर झूठे मुकदमे लगाने की धमकी दे रहे हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले एक ज्ञापन के माध्यम से एसपी देहात  को  गांव में हो रही  खाई बाड़ी  व सट्टे के कारोबार को बंद कराने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। मगर शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होकर उल्टा शिकायत दर्ज कराने वालों पर पुलिस से सांठगांठ कर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है क्रांति सेना नेताओं ने एडीएम प्रशासन से गांव में सट्टे के कारोबारी राजकुमार कश्यप व उसकी पत्नी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई एवं पीड़ित ग्रामीण वासियों को इंसाफ दिलाने की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी,  नगर  उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, शैलेंद्र  शर्मा, शैंकी शर्मा, रिता देवी, ओम कली देवी. संतोष देवी ,सुमन देवी,रामवीर सिंह, बबलू कुमार, सतबीर सिंह, किशन पाल ,संजय सिंह,सचिन कुमार,  सहेंदर कुमार, तेजपाल सिंह,धन प्रजापति,अरविंद प्रजापति आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...