शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

एसडीएम जानसठ के आदेश पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, तो पहुंचे जिलाधिकारी के दरबार

 मुजफ्फरनगर। धार्मिक क्षेत्र शुक्रतीर्थ में लगभग 200 बीघा सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। जिस पर एसडीएम जानसठ द्वारा वन विभाग एवं तहसीलदार को उक्त सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आदेश दिए गए थे। परंतु तहसीलदार एवं वन विभाग द्वारा अभी तक उस जमीन को खाली नहीं कराया गया, जिसके पश्चात फरियादी जिलाधिकारी के समक्ष उक्त जमीन के मामले को लेकर पहुंचे ।


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रतीर्थ में सच्चा धाम आश्रम से बिहारीगढ़ तक भूमाफियाओं द्वारा गंगा के दोनों और जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जानसठ के उप जिला अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया गया जिसके बाद एसडीएम जानसठ द्वारा तहसीलदार एवं वन विभाग को उक्त भूमि को भू माफिया के कब्जे से जांच कर आख्या प्रेषित कर एवं मुक्त कराने के लिए आदेश किए गए थे, परंतु अभी तक भू माफियाओं के कब्जे से वन विभाग एवं तहसीलदार जानसठ उक्त जमीन को मुक्त नहीं करा पाए। जिसके पश्चात फरियादीयों द्वारा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के दरबार में इस मामले को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा जल्द ही अनिवार्य रूप से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...