शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

डांडिया उत्सव में जमे नृत्य के रंग: देखिए वीडियो




मुजफ्फरनगर । इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर में बड़े उल्लास से प्रदर्शनी और डांडिया उत्सव मनाया गया। 

आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ्फरनगर की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती सोनल भाटिया डिस्ट्रिक्ट 310  का ऑफिसियल विजिट से हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 310 श्रीमती सोनल भाटिया जी ने  पि


छले 3 महीनों के कार्यो की समीक्षा की और क्लब अद्यक्ष और सचिव की काफी सराहना की और आने वाले महीनों की कार्य योजना पर प्रकाश डाला और सामाजिक उत्थान के  कार्यो और पर्यावरण की सुरक्षा बिन्दुयो पर जोर दिया गया। विशिष्ट अतिथि ए सी मेंबर श्रीमती संतोष शर्मा जी और पी डी सी डॉ दीप्ति अग्रवाल जी ने भी अपने अपने विचारों से सब को अवगत किया और सब को प्रेरणा दी। ।  प्रोग्राम कन्वेनर प्रेजिडेंट डॉ रिंकू एस गोयल ने वेलकम स्पीच के साथ बहुत सुंदर पीपीटी प्रेजेंटेशन के दुवारा समझाया की तीन महीनो मे क्या कार्य किया और आगे आने वाले महीनो मे उनका क्या विज़न  है वो बतलाया। क्लब सेक्रेटकरी मिनाक्षी मित्तल ने पूरी रिपोर्ट बताई ट्रेसारेर ऋतू जैन ने बताया कि कहा कहा खर्चा किया और   क्लब आई एस ओ श्रीमती अंचल बंसल जी ने अलग अलग स्तर पर क्रिएटिविटी उभरने के लिये जो कम्पटीशन करवाये उन सबके बारे मे बताया । क्लब एडिटर श्रीमती पायल सिंघल जी ने ई बुलेटिन जारी किया। इसके बाद जो मैन अट्रैक्शन प्रोग्राम की थी लकी ड्रॉस निकले सरप्राइज निकले लकी लेडी बनी और टाइम ड्रा और लकी लेडी का संचालन श्रीमती अंशु स्वरूप और शिखा जी ने किया।सबसे भरपूर मज़ा डांडिया इवेंट मे किया । जो सबसे महत्वपूर्ण हैं यह क्लब सांस्कृतिक कार्यकम के साथ साथ जो थीम है स्त्री शक्ति तीन प्रदर्शनी लगायी जिसमे गांव, देहात और शहर की सब महिलाओं ने उनके उद्यमी को बढ़ावा देने के लिये अलग अलग स्टाल लगाये कम दामो पर बहुत अच्छा सामान बेचा जो सभी महिलाओं ने उत्साह से खरीदा इसके अलावा इनर व्हील क्लब और मुज़फ्फरनगर ने पूरे तीन महीनों मे जो इन्होंने बेडा उठाया था शहर को सुन्दर और ग्रीन करने का तो सारे प्रोजेक्ट्स का एक बहुत सुन्दर कोलाज बनाया और बताया कि पिछले तीन महीनों मै 300 से भी अधिक पौधे लगा चुके हैं इसके अलावा हेल्थ केयर मे इन्होंने टीबी मरीज को 20 पैकेट डाइट उनको न्युट्रिशन देने के लिये लगायी सबसे महत्वपूर्ण बाल मंदिर चैरिटेबल स्कूल मे जिसमे डॉ मंजू प्रभाकर का सबसे ज्यादा योगदान रहा उन्होंने एक वाटर कूलर डोनेशन मे क्लब की तरफ से दिया। सबने कार्यकम मे खूब मज़ा लिया और एक कम्पटीशन लेडीज के लिये रखा था व्यवस्था करनेवाला का जिसमे लेडीज ने भरपूर भाग लिया और उसके अलग अलग विजेता रहे जिनको पुरुस्कार चेयरमैन श्री मति सोनल भाटिया जी ने दिए और उन्होंने बताया कि उन्हें इनर व्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ्फरनगर के जोश को देख कर बहुत अच्छा लगा के ये शहर मे बदलाब लाने के लिये जागरूक है ।

क्लब में डॉ मंजू प्रभाकर, अंशु स्वरूप जी, नंदिनी मिनोचा, शिखा, अंजलि सब का योगदान रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...