सोमवार, 27 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर में हाईवे जाम के दौरान जवान की गाड़ी पर किसानों ने किया हमला

 



मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के चलते भारत बंद के दौरान हाईवे पर आर्मी के जवान की गाड़ी पर किसानों ने हमला बोल दिया। आर्मी का जवान मेरठ से अपनी पत्नी को लेकर आ रहा था। 

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ से अपनी पत्नी को लेकर आ रहे आर्मी के जवान की गाड़ी पर किसानों ने भारत बंद के दौरान हाईवे जाम के चलते हमला कर दिया। इस हादसे में आर्मी का जवान व उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। जबकि गाड़ी का पिछला शीशा टूट कर चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि जवान की गाड़ी के पिछले हिस्से में कोई बैठा हुआ नहीं था। आजकल किसान इतना उत्तेजित हो गया है कि आर्मी के जवान भी अब इनसे सुरक्षित नहीं रहा है बताया जा रहा है कि आर्मी का जवान बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...