मंगलवार, 7 सितंबर 2021

व्यापार बंधु की बैठक में उठी समस्याओं के समाधान के आदेश दिए डीएम ने

मुज़फ्फरनगर। लोकवाणी सभागार में व्यापार बंधु एवं व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक आहूत की गई। इसमें व्यापारियों द्वारा रखी समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में व्यापार बंधु एवं व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में जनपद के व्यापारी गणों ने प्रतिभाग करते हुए शहर की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल गोयल ने  व्यापारियों की समस्या को बहुत बारीकी से अवगत कराया और बताया कि इस मंदी के दौर पर व्यापार ना होने की वजह से व्यापारी बहुत परेशान है। शिशु कांत गर्ग  अध्यक्ष नगर पालिका व्यापार मंडल ने जीएसटी संबंधित व्यापार में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने नगर पालिका की कई सारी समस्याओं से जिलाधिकारी को बताया। व्यापारी नेताओं ने ने भी अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया व्यापारी बंधुओं ने मीनाक्षी चौक से शिव चौक, रुड़की रोड, होली एंजेल्स रोड पर गड्ढों की समस्या एवं पानी की निकासी की समस्या तथा मीनाक्षी चौक से रुड़की रोड उप केंद्र तक सड़क के किनारे आने वाले विद्युत खंभों एवं ट्रांसफार्मर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने हेतु निवेदन किया गया।  इसी के साथ व्यापारी बंधुओं द्वारा कोरोना कॉल में व्यापारियों को हुए नुकसान के दृष्टिगत स्कूल फीस में छूट प्रदान किये जाने हेतु निवेदन किया गया। उक्त बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को उनके निस्तारण हेतु आदेशित किया तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को सिटीजन चार्टर के बैनर लगवाए जाने तथा उसको फॉलो किए जाने हेतू भी निर्देशित किया। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी गणों के साथ व्यापारी बंधु के सदस्य भी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...