मंगलवार, 7 सितंबर 2021

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में तेजी लाने के लिए एडीएम आलोक कुमार ने दिए निर्देश


 मुजफ्फरनगर । आधार कार्ड समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा बच्चों के आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए कहा है। 

मंडला आयुक्त लोकेश एम एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार द्वारा आधार कार्ड की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय ने समस्त अधिकारियों को 0 से 5 वर्ष एवं 5 से 14 वर्ष की आयु के बालक एवं बालिकाओं के शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ब्लॉक वार बच्चों का विवरण प्रवर अधीक्षक डाकघर एवं जिला अग्रणी प्रबंधक को उपलब्ध कराया जाए जिससे कि बच्चों के आधार कार्ड के कार्य में तेजी लाई जा सके साथ ही अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करते हुए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के कार्य में प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु तथा अधिक से अधिक संख्या में आधार कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। उक्त बैठक में प्रवर अधीक्षक डाकघर, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...