सोमवार, 13 सितंबर 2021

भारतीय तिब्बत सहयोग मंच में संदीप दास जिलाध्यक्ष एवं विजय वर्मा महामंत्री बने



मेरठ। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, वीरेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख एवं प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, संदीप चौधरी अध्यक्ष मेरठ प्रांत, कपिल त्यागी महामंत्री मेरठ प्रांत, नीरज करन सिंह राष्ट्रीय टोली प्रचार, का रेणुका शर्मा प्रांत मंत्री एवं योगेश्वर दत्त शर्मा आदि की उपस्थिति में संदीप दास एडवोकेट को मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष, विजय वर्मा एवम विष्णु स्वरुप अग्रवाल को मुजफ्फरनगर जिलामहामंत्री नियुक्त करने की घोषणा की गई। भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना 5 मई 1999 को हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में श्री रज्जू भईया,श्री सुदर्शन जी, तिब्बत धर्मगुरु श्री दलाई लामा का आशीर्वाद लेकर माननीय श्री इंद्रेश जी के सानिध्य में की गई।

इसका मुख्य उद्देश्य तिब्बत देश को धूर्त चीन की जालसाजी एवं षड़यंत्र से बचा कर आजाद कराने का है जिससे कि भारत तिब्बत बॉर्डर को और अधिक सुरक्षित किया जा सके और हमारे आराध्य भगवान श्री भोले शंकर जी का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत पर है जोकि धूर्त चीन के कब्जे में हैं, जिसको धूर्त चीन के कब्जे से छुड़ाकर करोड़ों हिंदुस्तानी श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर कैलाश मानसरोवर मानसरोवर पर्वत को मुक्ति दिलाना है। 

धूर्त चीन हमेशा से ही विस्तार वादी नीति का पालन करते हुए पड़ोसी देशों को ऋण दे रहा है और फिर उस ऋण के बदले वह वहां के देश से जमीन खरीदता है या जमीन का पट्टा करता है जिससे कि वह अपनी विस्तार वादी नीति को अंजाम दे सके, इसलिए भारत तिब्बत सहयोग मंच ने यह निर्णय लिया है की विस्तार वादी नीति को तोड़ने के लिए धूर्त चीन को आर्थिक रूप से तोड़ना आवश्यक है जिसके लिए जगह-जगह मीटिंग कर, जन-जन में जाकर चीनी सामान का बहिष्कार करने की योजना तैयार की गई और सभी जिलों की अध्यक्ष व महामंत्रीयों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र में धूर्त चीन के बने हुए सामानों को जलाकर, तोड़कर, उनका बहिष्कार करने के आंदोलन को और तेज किया जाए और ज्यादा से ज्यादा भारत के बने हुए उत्पाद का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।

इस प्रशिक्षण शिविर में का मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर आदि जिलों से लोग आए थे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...