गुरुवार, 2 सितंबर 2021

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लाइन शिफ्ट करने की साठ लाख की योजना का शुभारंभ किया


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीनाक्षी चौक से रूडकी चुंगी तक विद्युत लाईन शिफ्ट कराये जाने के 60 लाख रूपये की लागत के कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया और विद्युत अधिकारियों के साथ शहर का सघन दौरा कर ट्रांसफार्मर्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिये।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ अपने विधान सभा क्षेत्र के मीनाक्षी चौक, सिटी सैंटर से लेकर शिव चौक होते हुए रूडकी चुंगी, अस्पताल तक तथा शिव चौक से महामना मालवीय इंटर कॉलेज तक सडक का चौडीकरण एवं सौन्दर्यकरण हेतु विद्युत लाईनें, ट्रांसफर्मर्स, खंभें शिफ्ट किये गये हैं जिसकी लगभग 60 लाख रूपये की लागत के कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने महावीर चौक बिजलीघर के निकट रोड पर आ रहे ट्रांसफॉर्मर की प्लिंथ को अन्य स्थान पर रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि रास्ते की चौडाई बढ सके व आने जाने में आम जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पडे। उसके पश्चात् मंत्री कपिल देव ने जिला अस्पताल के सामने रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर को अन्दर की तरफ शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया जिससे आवागमन के लिए सडक की चैडाई बढ जायेगी।

अधीक्षण अभियन्ता नगरीय ई0 बी0के0 मिश्र, अधिशासी अभियन्ता, ई0 ए0के0 वर्मा, ई0 ओ0पी0 मिश्रा एवं नगर क्षेत्र के समस्त उपखण्ड अधिकारी के साथ सघन निरीक्षण करते हुए कपिल देव ने जिला अस्पताल (क्षय रोग विभाग) के सामने रखे ट्रांसफार्मर, होली एन्जिल्स स्कूल के सामने रखे 02 ट्रांसफार्मर व ओमेगा होटल के निकट रखे ट्रांसफार्मर को भी पीछे हटाकर एक प्रकार से सुव्यवस्थित कराये जाने के निर्देश दिये है ताकि विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मंत्री को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही उक्त सभी कार्यों के प्राक्कलन बनाकर प्रेषित कर दिये जायेंगें।

विद्युत अधिकारियों द्वारा मंत्री कपिल देव को विभाग की रिवेम्प योजना के तहत किये जाने वाले समस्त कार्यों की जानकारी भी दी गयी। रिवेम्प योजना में शहर की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 20 करोड़ के कार्यों की योजना बनाई गयी है जिस पर बहुत जल्द कार्य शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर आकाश गर्ग, यश कपूर, राजकुमार कालरा, राकेश त्यागी, नवनीत कुच्छल, सभासद हनी पाल, अमित बोबी, दयाल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...