सोमवार, 6 सितंबर 2021

अब राकेश टिकैत ने संजीव बालियान को दी ये सलाह


 मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राजनीति में शामिल होने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि संजीव बालियान को किसानों के पक्ष में होना चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें सत्ता में वोट दिया है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में ऐसे नेता हैं जो किसानों का समर्थन कर रहे हैं। लोग जानते हैं कि कौन नेता हैं जो किसानों का समर्थन नहीं करते हैं, वे उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देंगे। बालियान को वरुण गांधी और सत्य पाल मलिक के रूप में किसानों का समर्थन करना चाहिए। 

रविवार को बालियान ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह कहा जा सकता है कि किसानों का आंदोलन राजनीतिक रूप ले रहा है। सभी को राजनीति करने का अधिकार है। अगर वे (संयुक्त किसान मोर्चा) राजनीति में आना चाहते हैं तो हम उन्हें राजनीति करने का अधिकार देंगे। स्वागत है। टिकैत ने यह भी कहा कि सभी लोग जो सरकार का हिस्सा हैं और किसानों का समर्थन करते हैं, उन्हें आगे आना चाहिए और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...