सोमवार, 6 सितंबर 2021

महिलाओं से बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग


मुजफ्फरनगर । साक्षी वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू सैनी के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम  ए डी एम  अधिकारी अमित कुमार को दिया गया। 

 इसमें कहा गया है कि 5 सितंबर 2021 को मुजफ्फरनगर में सँयुक्त किसान मोर्चा की एक विशाल  रैली  किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर हुई जिसमें  अनेक प्रदेशों के लोगो  ने हिस्सा लिया । हो सकता है इनकी मांग जायज हो और नही भी हो सकती पर लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है । परन्तु इस रैली में 2 महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया आजतक की पत्रकार चित्रा तिरपाठी व सामाजिक कार्यकर्ता पूनम पंडित के साथ वहाँ पर उपस्थित पुरूष कार्यकर्ताओ द्वारा जम कर बदसलूकी की गई जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है ।महिलाओं का सम्मान करने वाले देश मे लाखो पुरुषों की भीड़ में इस तरह महिलाओं के अपमान को जायज नही ठहराया जा सकता ।  साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि उक्त दोनों महिलाओं से बदसलूकी करने वालो की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। 

इस मौके पर राजू सैनी साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट महासचिव मंगलेश कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अमित सैनी स्नेहलता चौधरी निक्की त्यागी निर्दोष सुभम सैनी संदीप जिंदल अलका सैनी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...