रविवार, 19 सितंबर 2021

खाप चौधरियों ने अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी और जयंत चौधरी को पगड़ी बांधी




बागपत । किसान राजनीति के वटवृक्ष स्व०चौधरी अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा (छपरोली)में सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान , बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, देशवाल खाप चौधरी शरणबीर सिंह, वैश्य समाज के प्रतिनिधि कमल मित्तल,बुढियान खाप के चौधरी सचिन , चौधरी सोमपाल बालियान भौंरा कला, चौधरी ब्रह्मा सिंह,चौधरी रणबीर सिंह, चौधरी साहबसिंह, प्रश राजीव बालियान आदि ने चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को पगड़ी बांधी।
जयंत चौधरी ने कहा कि आपकी उम्मीद और आशाओं को टूटने नहीं दूंगा। आपका साथ इसी तरह मिलता रहा तो यह मेरे लिए एक कवच का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आपने मुझे चौधरी चरणसिंह और चौधरी अजित सिंह की विरासत सौंपी है तो मैं उसका सम्मान करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ उसे जरूर संभालूंगा। 

इससे पहले जयंत चौधरी ने हवन में आहुति देकर और चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जयंत चौधरी ने मंच पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद खाप मुखिया व अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाई। इस दौरान उनके साथ भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के साथ ही रालोद अपनी ताकत भी दिखा रहा है, तो वहीं यहां से जयंत चौधरी के हाथों को मजबूती देने के लिए भावनात्मक अपील हो रही है। हालांकि जयंत चौधरी के सामने दादा व पिता की विरासत को आगे बढ़ाना किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा बनाना उनके लिए सबसे जरूरी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...