सोमवार, 9 अगस्त 2021

जिले में भू-माफिया पर चलेगा डीएम का हंटर


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य का शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेरी प्रथम प्राथमिकता है जिले में जो भूमाफिया है जो गांव के चकरोड व सरकारी जमीनें कब्जा किये हो उनकेे खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये और उन्होंने उप जिलाधिकारियों को र्निदेश देते हुए कहा एक सप्ताह के अन्दर तालाब व 90 चकरोड़ चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही की जाये और तालाबों को भूमाफियों से मुक्त कर सुन्दरीकरण कराया जाये।

चन्द्रभूषण सिंह ने आज विकास भवन के सभागार में राजस्व वसूली व कर करेत्तर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जो अधिकारी अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि बैठक के कार्यवृत की अनुपालन आख्या समय से भिजवाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अनुबन्धों में भी स्टाम्प की चोरी नही हेानी चाहिए।

जिलाधिकारी ने ई-स्टाम्प को बढावा दिये जाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि विभाग राजस्व वसूली बढाये जाने के प्रयास करें। उन्होने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि विद्युत विभाग के आर सी की वसूली हेतु अभियानों को तेजी के साथ चलाया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासकीय विभाग ई-स्टाम्प का उपयोग करे। उन्होने सभी विभागो की  पेंडिंग आरसी की वसूली में तेजी लाये जानेे के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वाणिज्य कर टेक्स चोरी न होने पाये इसके लिए प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम व तहसीलदार हर रोज कोर्ट में अवश्य बैठे तथा राजस्व वादों की तिथियां प्रतिदिन की लगायें ताकि वादों का निस्तारण मानकों के अनुरूप हो सके। उन्होने कहा कि समस्त वाद कम्प्यूटर पर रजिस्टर्ड होने चाहिए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपनी कोर्ट में नियमित बैठकर वादों की सुनवाई करें तथा पुराने लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि नियमित कोर्ट में बैठने से वादों के निस्तारण में अवश्य कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार वाद निस्तारण का स्वयं लक्ष्य निर्धारित करें उसी अनुरूप वादों को निपटायें। उन्होनें कहा कि पुराने वादों को वरीयता देते हुए केस निपटायें इससे जनता में भी विश्वास की भावना जागृत होगी।

 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं कर करेत्तर से जुडे सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...