सोमवार, 9 अगस्त 2021

युवा दलित नेता समेत बड़ी संख्या में युवा सपा में शामिल


मुजफ्फरनगर । दलित समाज के युवा नेता विपिन कुमार व सोनू कुमार गांधी नगर के साथ नियाजुपुरा व रामलीला टिल्ला के सैकड़ों लोगों ने ज़िलाध्यक्ष  प्रमोद त्यागी व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप और पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी की मौजूदगी में व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में व नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट व मज़दूर सभा के नगर अध्यक्ष आसिफ हव्वारी के प्रयासों से समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण की।

अलीम सिद्दीकी ने बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्व समाज के लोगों चाहे वो दलित हो पिछड़ा हो गरीब हो मज़दूर हो सर्व समाज की बुनियादी बातों को लगातार  अखिलेश यादव विपक्ष में रहकर भी उठाते रहे हैं।2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही सबका भला होगा।

आज महानगर कमेटी में शहज़ाद को वार्ड 37 का अध्यक्ष व मोहम्मद इकराम को वार्ड 39 का अध्यक्ष व रहीस मलिक को नगर सचिव व कमरुल हसन क़ाज़ी को नगर कार्यकारिणी में सदस्यहप्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर घोषित किया गया।

इस मौके पर जनार्धन विश्वकर्मा,अब्दुल सत्तार मंसूरी(सभासद), अन्नू कुरेशी (सभासद), वरिष्ठ सपा नेता शमशाद अहमद, फ़राज़ अंसारी, उमर खान, महक सिंह, अमित शील, राहुल धींगान, रहीस मलिक, इरफान अहमद, मोहम्मद ज़ैद, मुकुल त्यागी मौजूद रहे।

पार्टी ज्वाइन करने वालों में ओमवीर जी,अमित कुमार, रोहित कुमार,कपिल कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार,महिपाल, ललित, पंकज, नीटू, रजनीश, छोटा, अक्षय, मोनू, प्रमोद, विक्की, सेठी, सुधीर, आकाश, छोटू,अशोक, संदीप, बिजेन्दर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...