सोमवार, 23 अगस्त 2021

राजपाल सैनी और उनके बेटे सिवान सैनी का हुआ स्वागत समारोह


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद बसपा के दिग्गज नेता राजपाल सैनी और उनके बेटे सिवान सैनी का मुज़फ्फरनगर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी पूर्व राज्यमंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, राकेश शर्मा और महा नगर अध्यक्ष आलिम सिद्दीकी की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल मीडिया प्रभारी साजिद हसन रामनिवास पाल उमादत्त शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने राजपाल सैनी व उनके साथी नेताओ के सपा में आने पर 2022 में सपा के लिये जिले की चुनावी राजनीति को मजबूत कदम बताते हुए जनपद की सभी सीटों पर सपा के जितने के अभियान में एक बड़ा मजबूत कदम बताया है।

पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री राजपाल सैनी ने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सहित अन्य दलों में पिछडो की वोट लेकर उनको सम्मान व अधिकार न देने के चलते पिछड़े वर्ग के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

 सपा में सभी वर्गों के सम्मान व सभी के अधिकारों के लिए संघर्ष को देखते हुए पिछड़ी जाति के लोग सपा से जुड़कर इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट है पिछडो व सर्वसमाज की आवाज़ सही मंच से बुलन्द करने के लिए उन्होंने सपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

पूर्व मंत्री राजकुमार यादव व पूर्व सपा प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी ने पूर्व मंत्री राजपाल सैनी,रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा,देवेंद्र सिंह खालसा व हरेंद्र पाल के सपा में आने के फैसले का स्वागत करते हुए जनपद में सपा के मजबूत जनाधार बढ़ने वाला कदम बताया।

पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा ने कहा कि आज मजदूर किसान युवाओ के उत्पीड़न वाली भाजपा सरकार से हर वर्ग के उत्पीड़न व दमन से मुक्ति के लिए सिर्फ सपा सरकार लाना ही एकमात्र विकल्प है तथा इसी विकल्प पर प्रदेश की राजनीती घूम रही है। अन्य दलों से आये मजबूत नेताओ से सपा को चुनाव में बड़ा फायदा होना तय है।

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व कई मंडलो के कोर्डिनेटर रहे सपा में शामिल हुए रामनिवास पाल ने कहा कि की भाजपा व अन्य दलों की पिछड़े वर्ग से उपेक्षा उनको बहुत महंगी पड़ेगी। सपा का पिछडो को सम्मान देना व सत्ता में भागीदारी देना कभी किसी से छुपा नही है इसलिए सपा में आकर पिछड़े वर्ग के लोगो को सपा से जोड़ा जाएगा।

कांग्रेस को अलविदा कहकर सपा में शामिल उमादत्त शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के खिलाफ जो अत्याचार का अभियान भाजपा की योगी सरकार ने चलाया है उसका जवाब ब्राह्मण समाज सपा के साथ जुड़कर 2022 के चुनाव में देने जा रहा है।

खतौली विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी रहे शिवान सैनी व अकाली दल के सरदार देवेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि किसान मजदूर युवाओ के उत्पीड़न, बढ़ती बेरोजगारी महंगाई देने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूत लड़ाई केवल सपा लड़ने में सक्षम है इसलिए वह सपा में आने के बाद 2022 के चुनाव में सपा की मजबूती के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

प्रोग्राम के दौरान अनेक सामाजिक संगठन के लोगो द्वारा भी पूर्व सांसद राजपाल सैनी व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवम सपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया गया। जनसभा को भाजपा छोड़कर सपा में आये हरेंद्र पाल,वरिष्ठ सपा नेता राशिद सिद्दीकी,अंसार आढ़ती,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा नेता मुफ़्ती जुल्फिकार,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश बंसल सपा नेता गौरव जैन,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, मेराजुद्दीन तेवड़ा,शौकत अंसारी,ठाकुर सुखपाल, राकेश कश्यप,गोल्डी अहलावत,दीपक गम्भीर फिरोज अंसारी,श्रीमति अलका शर्मा,बाला किन्नर,सतबीर त्यागी,इरशाद जाट,सरदार जसबीर सिंह,आदि ने सम्बोधित किया।

सभा में मुख्य रूप प्रवेश कुमार,प्रधान रोशन,हरिओम सैनी,दीप्ति पाल,नरेश उपाध्याय, सलमान त्यागी,सैय्यद फरीद,वीरेंद्र तेजियांन,सावन कुमार एडवोकेट, अन्नू कुरैशी सभासद,ओमकार सभासद ,डॉ आबिद,नवेद रँगरेज,रामपाल सिंह पाल,पवन पाल,जगपाल सिंह गुर्जर,अभिषेक त्यागी,हरीश त्यागी,सन्दीप डबास, डॉ हनीफ अंसारी,विपिन चौधरी एडवोकेट, जोनी अरोरा,कृष्ण पाल मोरना,सरदार गुरमित सिंह,जगतार सिंह,अमनप्रीत सिंह,वकीला बेगम,भूपेंद्र पाल, रोहित शर्मा,इस्लाम त्यागी चेयरमैन, अभिषेक गोयल,बाबर अंसारी,तन्नू कुरैशी, विजय धीमान,मुन्ना ककराला, विनोद पाल,टीटू पाल,सुरेश प्रधान,सतबीर सैनी,करण सिंह सैनी,रामफल सैनी,सोमपाल सैनी,विशाल सैनी,देवेंद्र सिंह,सुभाष प्रजापति सहित हजारो समर्थक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...