रविवार, 29 अगस्त 2021

श्री श्री गोलोक धाम के पाटोत्सव पर निकली भव्य पालकी यात्रा

 मुजफ्फरनगर । श्री श्री गोलोक धाम के पाटोत्सव पर आज भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम का पाटोत्सव इस में मनाया जा रहा है। इस दौरान आज सुबह पालकी यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण से शुरू होकर यह पालकी यात्रा मंदिर की परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर में संपन्न हुई। कोरोना के चलते व बहुत संक्षिप्त रूप से आयोजन किया गया। आयोजन में मंदिर समिति के तमाम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राधे राधे का घोष करते हुए नाचते गाते श्रद्धालु पालकी के साथ चले और तमाम लोगों ने ठाकुर जी के दर्शन रास्ते में प्रसाद बांटा। विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने भी ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

श्री श्री गोलोक धाम का 19 वा पाटोत्सव में श्री श्यामा श्याम जी की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रातः पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने पूजन करा कर यात्रा का आरंभ किया। जिसमें श्यामा श्याम जी को फूलों द्वारा सजाई गई सुंदर पालकी में विराजमान किया गया। तथा भक्तों द्वारा कांधे पर पालकी को उठाकर श्यामा श्याम जी को गांधी कॉलोनी के मुख्य मार्गो से भ्रमण कराया गया। इसी कड़ी में आज सभी पुरुषों ने पीले वस्त्र धारण कर रखे थे तथा जगह-जगह फूलों की वर्षा कर श्यामा श्याम जी का स्वागत किया गया। महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर यात्रा के पद को और सुंदर रूप दिया गया ग्वालो की टोली जगह-जगह पर श्यामा श्याम जी के गुणगान कर रही थी तथा गोपियां नाच गा कर श्यामा श्याम जी को रिझा रही थी। अंत में श्यामा श्याम जी की आरती कर यात्रा को विश्राम दिया गया तत्पश्चात गोलोक धाम पर भंडारे का आयोजन हुआ। सभी भक्तों ने भंडारा चख धर्म लाभ उठाया। यात्रा को सफल बनाने में हरिकिशन भोला , सतीश सेठी, सुरेश छाबड़ा, रमेश खत्री, नरेश शर्मा, राजीव, पुनीत, नरेश चाचा, मनोज , पवन छाबड़ा, डा विवेक, ब्रजमोहन बाठला, वअभिनव जल्होत्रा आदि भक्तों का सहयोग रहा।






कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...