गुरुवार, 26 अगस्त 2021

कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक व अशोक कंसल कोर्ट में पेश, जमानत पर रिहा



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक और पूर्व विधायक अशोक कंसल तीन मामलों में वारंट जारी होने पर  कोर्ट में पेश हुए। 

उनके खिलाफ एक मामले में आरोप तय हो गये। कोर्ट ने 20-20 हज़ार के दो-दो जमानती दाखिल करने पर उन्हें रिहा करने के आदेश दिए। पिछले वर्षों के दौरान प्रदर्शन व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के तीन अलग अलग मामलों में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद आज प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल व  दूसरे आरोपी कार्यकर्ता विशेष अदालत में पेश हुए। उनकी ओर से वारंट वापस लिए जाने की अपील  व ज़मानत स्वीकार किए जाने की अलग अलग तीन मामलों में याचिकाएं दाखिल की गईं। विशेष अदालत के जज गोपाल  उपाध्याय ने  ज़मानत स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि 20-20 हज़ार के दो-दो  ज़ामिन दाखिल  किए जाने के बाद उन्हें रिहा किया जाए। एक निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने मंत्री कपिल अग्रवाल के विरुद्ध आरोप तय किए और अग्रिम सुनवाई के लिए 8 सिंतबर नियत की। 

अलनूर मीट फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में भाजपा विधायक उमेश मालिक वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में पेश हुए और ज़मानत दाखिल की। कोर्ट ने अदालत में पेश ने होने के कारण वारंट जारी किया था। 

आज कई भाजपा बड़े नेताओं कपिल अग्रवाल उमेश मालिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल आदि के कोर्ट में पेश होने के कारण कचहरी में गहमागहमी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...