रविवार, 22 अगस्त 2021

चुनावी रंजिश में हुई हत्या में प्रधान पति गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । चुनावी रंजिश के चलते शाहपुर में शहजाद की हत्या के आरोप में प्रधान पति साबू कुरेशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिए। 

शाहपुर क्षेत्र के गांव बस्ती कला में 3 माह पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें जमकर फायरिंग व पथराव भी हुआ। फायरिंग के दौरान 32 वर्षीय शहजाद पुत्र अनवर कुरैशी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में घायल शहजाद के भाई फरमान ने गांव के ही 6 लोगों को नामजद कराते हुए चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि प्रधान पति साबू व बाल्ला फरार चल रहे थे। गुरुवार को घायल शहजाद की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शहजाद का शव गांव में पहुंचते ही जाम लगाकर प्रदर्शन करना चाहा, साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। 

जाम की सूचना पर गांव बसी कलां में पहुंचे सीओ बुढाना विनय गौतम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि फरार चल रहे सभी आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने फरार चल रहे आरोपी शाबू पुत्र इस्तयाक को मुखबिर की सूचना के चलते गांव काकड़ा में स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा बसी नहर पुलिया के निकट खाली पड़े सिंचाई विभाग की कोठी के समीप से बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त पर मु0आ0स0 169/21 धारा 147/149/452/302 IPC व मु0आ0स0 159/21 धारा147/148/149/188/270/332/336/353/427/307/504/506 ipc गंभीर धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...