रविवार, 15 अगस्त 2021

मुजफ्फरनगर में खर्च का ब्यौरा मांगा तो सचिव ने कर्मचारीयों के साथ मिलकर प्रधान को ठोका

 



मुजफ्फरनगर :भसाना के प्रधान पति जयवीर सिंह शुक्रवार को ब्लॉक में गए थे। जहां उन्होंने ग्राम सचिव से हैंडपंपों के रिबोर के भुगतान के संबंध में बात की थी। प्रधान पति जयवीर सिंह का आरोप है कि ग्राम सचिव संजीव कुमार व दो अन्य कर्मचारियों ने उसके साथ गाली-गलौच व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। इतना ही नहीं उसे कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं ने पुलिस का घेराव कर सचिव के विरुद्ध मुकदमे की मांग की थी। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार द्वारा उन्हें शनिवार सुबह तक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शनिवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों युवक मास्टर कॉलोनी से नारेबाजी करते हुए कोतवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली परिसर में ही नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। रालोद के प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री योगराज सिंह, गज्जू पठान, सुरेंद्र सहरावत, अब्दुल जब्बार, सत्यपाल सहरावत, बाली त्यागी, व आदेश त्यागी आदि के साथ एसडीएम अजय कुमार, सीओ विनय गौतम व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने वार्ता की। रालोद नेता ग्राम सचिव संजीव कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए। अधिकारियों द्वारा ग्राम सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर रालोद नेताओं ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर अभिषेक पवार, संयम पवार, जितेंद्र मलिक, रविंद्र राठी, अशोक पांचाल, कलवा प्रधान आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...