रविवार, 15 अगस्त 2021

हरी टोपी के नाम होने वाली गुण्डागर्दी और सभी काले धंधों पर अब लगेगी लगाम : उमेश मलिक

 


मुजफ्फरनगर । कल हुए अपने ऊपर हमले के बाद आज बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने दिल की भड़ास भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों पर निकाली,उन्होंने कहा कि हरी टोपी पहन कर प्रदेश एवं जिले में भारतीय किसान यूनियन अपनी गुंडागर्दी चला रही है। हरी टोपी पहन कर ठेकों पर दारू, अफीम, भांग और रात मे डकैती का काम किया जा रहा है। इसके बाद सुबह किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा आरोपियों को अन्नदाता बताकर गुंडागर्दी से बचाया जाता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कल मेरे ऊपर हुए हमले को पूर्णता नियोजित किया हुआ था। हमले के दौरान नरेश टिकैत के भाई नरेंद्र टिकैत सहित कई अन्य उनके समर्थक मौजूद रहे उन्होंने गाड़ी पर केरोसिन एवं काला तेल डाल दिया, अगर पुलिस प्रशासन मौके पर ना पहुंचता तो मेरी कार को जलाकर मुझे मारने की पूरी तैयारी की हुई थी, उन्होंने प्रशासन से भी कहा है कि कल दर्ज हुई एफआईआर के बाद उन पर कार्रवाई की जाए। आज के बाद जिले में हरी टोपी की बजाए कानून का राज होगा। भारतीय किसान यूनियन के डर के चलते सिसौली से वहां के निवासी लोगों का पलायन हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...