सोमवार, 16 अगस्त 2021

हरसौली में पुलिस से धक्का मुक्की, रालोद समर्थकों का हंगामा व रास्ता जाम



मुज़फ़्फ़रनगर । हरसौली में मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमले और मारपीट व धक्का मुक्की के मामले में किसान सलीम की गर्दन में चोट आने के बाद रालोद समर्थकों ने पुलिस पर उससे मारपीट का आरोप लगाते हुए हरसौली चौकी पर हंगामा कर रास्ता जाम कर दिया। 

बताया गया है कि हरसौली निवासी सलीम जेसीबी से अपने खेत से मिट्टी उठवा रहा था। किसी ने पुलिस को अवैध खनन की सूचना दी तो पुलिस वहां पहुंची। आरोप है कि पुलिस के साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की गई। इसमें सलीम की गर्दन में चोट लग गई। इस पर रालोद समर्थकों ने वहां पहुंच कर हंगामा किया। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि हरसौली पुलिस चौकी पर ग्राम हरसौली निवासी एक किसान जो खेत में काम कर रहा था को स्थानीय पुलिस किसान को खेत से उठाकर ले आई और चौकी में बंद कर ज़बरदस्त लट्ठ चार्ज किया जिससे किसान कि गर्दन कि हड्डी टूट गई ।

घटना के बाद मौक़े पर पहुँचे योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व ज़िला पंचायत सदस्य चौधरी इरशाद जाट ने जनता के बीच पहुँच कर हाईवे पर लगाया जाम । मौक़े पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी बुढाना ने इंस्पेक्टर शाहपुर व चौकी इंचार्ज व भारी पुलिस फ़ोर्स कि मौजूदगी मे घोषणा कि की जिस पुलिस कर्मी ने ग़लत किया है उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई कि जायेगी उसके उपरांत जाम खोला गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...