रविवार, 15 अगस्त 2021

भाजपा कार्यालय पर फहराया शान से तिरंगा



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी ने किया।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सर्व प्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आज का दिन मह सभी भारतवासियों के लिए गौरव एवं हर्ष का दिन है आजादी के 74 वर्षों में देश ने विकास की नई ऊचाईयो को हासिल किया और विश्व में अपना परचम लहराया। भारत की स्वतंत्रता विश्व के अन्य स्वतंत्रता सैनानियों के लिए प्रेरणा बन गई है आज स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का यह अवसर उन बलिदानियो, देशभक्तो के प्रति कृतज्ञताझापन का अवसर है जिनके त्याग और बलिदान के कारण ही हम स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जागतिक समुदाय में अपना यथोचित स्थान प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहे है माननीय प्रधानमंत्री जी व योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व मे "एक भारत श्रेष्ठ भारतं" के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देकर आजादी के सपूतो को सच्ची श्रद्धाजंलि दे और उन्होने आजादी के सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया व सभी से उनके पदचिन्हों पर चलने का आवहान किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व चेयरमैन आयुष बोर्ड डॉ० सुभाष चन्द्र शर्मा ने भी शहीदों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित कर 75वे स्वतंत्रता दिवस की सभी शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सरदार सुखदर्शन बेदी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, चेयरमैन सहकारी बैंक सतपाल पाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, क्षेत्रीय महामंत्री पिछडा मोर्चा रूपेन्द्र सैनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पिछडा मोर्चा हरीश अहलावत, पूर्व क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राजीव गर्ग, श्रीमोहन तायल, कुशपुरी, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, तरूण पाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, डॉ० देशबन्धु तोमर, अजय सागर, प्रियांश तोमर, रजत त्यागी, अनिल तोमर, बबीता गुप्ता, सीमा शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग रक्षित नामदेव, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, जिला सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, रविकांत शर्मा, हरपाल महार, प्रवीण बिन्ना आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...