शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

पेपर मिल में प्रदूषण जांच के लिए मारा छापा


मुजफ्फरनगर। जल और वायु प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल पर छापा मारते हुए जांच पड़ताल की। हालांकि इस कार्यवाही में कोई बड़ी खामी नहीं मिली, लेकिन फिर भी प्रदूषण विभाग की टीम ने मिल से निकले से वेस्ट वाटर का सैम्पल लेकर लैब के लिए भेज दिया है।

बता दें कि भोपा रोड पर स्थित कई फैक्ट्रियों पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को शिकायत की गयी हैं। ऐसी ही शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा एक पेपर मिल की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिये। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर दीपक कुमार ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मिलकर भोपा रोड पर स्थित सिद्धार्थ पेपर मिल पर छापा मारा।

यहां पर उन्होंने गहन जांच पड़ताल की और प्रदूषण रोकने के लिए मानकों के अनुरूप फैक्ट्री में जुटाये गये संसाधनों की भी जानकारी ली। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गुरूवार को सिद्धार्थ पेपर मिल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार और अन्य टीम भी साथ रही। प्रदूषण विभाग द्वारा पेपर इंडस्ट्री में मानकों की जांच की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...