शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत 21 अगस्त से


मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति अभियान के तीसरे फेस का शुभारंभ कार्यक्रम 21 अगस्त 2021 शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। मिशन शक्ति के फेस 1 एवं फेस 2 में तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। 

दिनांक 21 अगस्त 2021 शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मिशन शक्ति के तीसरे फेस का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम पूर्वाहन 11:00 बजे से शुरू होकर अपराहन 1:00 बजे तक संचालित रहेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से मुख्यमंत्र की उपस्थिति में अयोजित होने वाले मिशन शक्ति के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 21 अगस्त 2021 से माह दिसंबर 2021 तक मिशन शक्ति के तीसरे चरण को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

जनपद मुजफ्फरनगर में भी मिशन शक्ति अभियान का तीसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। सभी संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं से महिलाओं को जोड़ा जाएगा। मिशन शक्ति के शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद की 75 ऐसी महिलाएं जिन्होंने मिशन शक्ति के प्रथम और दूसरे फेस में तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...