बुधवार, 18 अगस्त 2021

सफाई कर्मियों ने दी हडताल की धमकी

 


मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमनलाल ढिंगान और महामंत्री अरविन्द उर्फ सोनू मचल के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने पालिका प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर हंगामा प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों ने 10 मांगों को पालिका प्रशासन के सम्मुख रखा है। उन्होंने कहा कि सफाई नायकों को प्रतिदिन 100 रुपये वाहन भत्ता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के देयों का भुगतान किया जाए। कर्मियों को हाथ रेहडे व सफाई उपकरण दिलाए जाए। आउट सोर्सिग सफाई कर्मचारियों के पीएफ कटौती का समाधान किया जाए। 250 सफाई कर्मचारी समझौते के अनुसार वार्डों में रखा जाए। मृतक सफाई कर्मचारियो के एसीपी का भुगतान किया जाए। आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियो के वेतन में बढोतरी कर भुगतान किया जाए। उधर डीएम के आदेश के बाद पालिका में सफाई कर्मचारियों के वार्डों में तबादले कर दिये गये हैं। इसमें प्रत्येक वार्ड में 13-13 सफाई कर्मचारी तैनात किये गये हैं। इसी को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं में रोष बना हुआ हैै। उन्होंने इन तबादलों का विरोध किया है। इसको लेकर संघ के महामंत्री अरविन्द मचल की ईओ हेमराज के साथ तीखी झड़प भी हुई। अरविन्द मचल का कहना है कि जनसंख्या के आधार पर बने मानक में एक वार्ड में कम से कम 28 कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो काम बंद हडताल की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...