बुधवार, 18 अगस्त 2021

उमेश मलिक की गठवाला खाप की पंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत, जानिए क्या कहा




 मुजफ्फरनगर।  गठवाला खाप के  गांव लांक में आज गठवाला खाप की एक विशाल पंचायत हुई ,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि गठवाला खाप  भारतीय किसान यूनियन को हर एक आन्दोलन में हमेशा भरपूर सहयोग मिलता रहा है और उम्मीद है भविष्य में भी गठवाला खाप का पूरा सहयोग किसान आंदोलन को मिलता रहेगा । चौधरी नरेश टिकैत ने उम्मीद जताई कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली विशाल किसान महापंचायत गठवाला खाप की सहभागिता पहले से भी बहुत अधिक बढ़ चढ़कर होगी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह किसानों के आत्मसम्मान की लड़ाई है, किसानों को अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए 5 सितंबर को भारी दल बल के साथ मुजफ्फरनगर के राजकीय कॉलेज ग्राउंड में पहुंचना है । नरेश टिकैत में गठवाला खाप के थांबा चौधरी राजेंद्र सिंह के 10 दिन के अल्टीमेटम के बारे कहा कि हम  गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह का पूरा सम्मान करते हैं और उन पर पूरा भरोसा भी करते हैं। चौधरी टिकैत ने कहा कि हम उन्हें एक कोरे कागज पर अपने हस्ताक्षर करके भेज देंगे ,वह जो चाहे उस पर लिख ले और पढ़कर सुना दे ।हमें कोई आपत्ति नहीं होगी । कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक द्वारा आयोजित पंचायत में उमेश मलिक की चर्चा करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि विधायक को किसी ने कुछ नहीं। एकाध सिस्सा टूट गया हो तो कहते नई। 
न रेश टिकैत  कि  पूंजीपतियों की यहसरकार अब किसानों को आपस में भिडाना चाह रही है ,अब किसानों की जगह खापो के बीच मतभेद कराकर किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

पंचायत में बाबा बीरसैन फुगाना थाम्बा, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी थाम्बेदार, सोहजनी रविन्द्र बाबा, लांक थाम्बेदार रविन्द्र बाबा, बाबा सूरजमल प्रतिनिधि देवराज भैंसवाल बत्तीसा खाप, चौधरी संजय बाबा कलखण्डेय खाप लिलौन, चरण सिंह लिसाढ़, वीर सिंह मलिक, जसवंत सिंह लांक , रविन्द्र सिंह, अनिल मलिक, अमित मलिक, रामबीर सिंह, अंकुर मलिक, नीटू प्रधान माजरा, पूर्व विधायक पंकज मलिक, किसान चिंतक कमल मित्तल व गठवाला खाप के  लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...